• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वन स्टॉप सेण्टर से चकमा देकर फरार हो गई नाबालिग रेप पीड़िता

Posted on: Sat, 15, Jul 2023 9:44 AM (IST)
वन स्टॉप सेण्टर से चकमा देकर फरार हो गई नाबालिग रेप पीड़िता

मीडिया दस्तक न्यूज, देवरिया। देवरिया जिले के वन स्टॉप सेंटर से एक नाबालिग के फरार होने की खबर है। घटना ने पुलिस विभाग की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है। जानकारी के अनुसार भटनी थाना क्षेत्र की एक गांव की बलात्कार पीड़िता नाबालिग बुधवार को रहस्यमई परिस्थितियों में फरार हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने उसे बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली।

मजबूर होकर उसके फरार होने के संबंध में कोतवाली मे गुरुवार की शाम को मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेकिन समाचार लिखने तक किशोरी बरामद नहीं हो पाई थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए भटनी थाना प्रभारी डॉ महेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि भटनी थाना अंतर्गत एक युवक पर उक्त किशोरी के अपहरण करने का केस दर्ज है। दो दिन पहले भटनी पुलिस ने किशोरी के मेडिकल एवं धारा 164 सी आर पी सी के तहत कलम बंद बयान के लिए देवरिया जिला मुख्यालय लाया था।

भटनी पुलिस ने मेडिकल कराया और उसे वन स्टॉप सेंटर में दाखिल कर दिया। ताकि अगले दिन उसका 164 सीआरपीसी का बयान न्यायालय में दर्ज करा सके। लेकिन किशोरी बुधवार देर शाम वन स्टॉप सेंटर से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर रहस्यमय परिस्थितियों में निकल गई। किशोरी के फरार होने की जानकारी बुधवार की रात को तब हुई जब वन स्टॉप सेंटर में ठहरे हुए सभी युवतियों की गिनती हुई। इस संबंध में थाना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर से किशोरी के फरार होने के संबंध में कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

उक्त प्रकरण के संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित ना किए जाने की शर्त पर टिप्पणी करते हुए बताया कि वन स्टॉप सेंटर परिसर में पुलिस चौकी है और यह आवासीय है। यहां पर एक दरोगा और दीवान तथा महिला एवं पुरूष सिपाही की तैनाती है। वन स्टाप सेंटर के लिए चौबीस घंटे कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके बाद भी अगर युवती भाग निकली तो बड़ी चूक हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं और सावधानी पूर्वक ड्यूटी नहीं करते हैं तथा लोगों से वसूली में व्यस्त रहते हैं। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी भी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कभी कभार ही करते हैं इसलिए यहां पर तैनात कर्मचारी मनमानी करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट