• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शाम पति-पत्नी और दो बच्चे बाढ़ में बह गए, घटना छिपाने में जुटा प्रशासन

Posted on: Thu, 13, Oct 2022 8:19 AM (IST)
शाम पति-पत्नी और दो बच्चे बाढ़ में बह गए, घटना छिपाने में जुटा प्रशासन

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले के 46 गांव मैरूंड घोषित हो चुके हैं और हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। मंगलवार की शाम पति-पत्नी और दो बच्चे बाढ़ में बह गए। घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रमनगरा के आगे विगौवा नाले के पास हुई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक पत्नी व बच्चों को बैठाकर बाढ़ के पानी के बीच से जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

डूबने वाले कठेला समय माता थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव के थे। युवक के पिता ने वीडियो देखकर पुष्टि करते हुए बताया कि रिक्शा उनका बेटा चला रहा है। बहू और बच्चे उस पर बैठे हैं। जिनका कोई पता नहीं चल रहा है। पचपेड़वा निवासी 32 वर्षीय नरेन्द्र बढ़नी में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। उसकी पत्नी 30 वर्षीय राजमती का मायका नेपाल के पलटा गांव में है। मंगलवार की सायं नरेन्द्र अपनी अपनी और दो बच्चे 4 वर्षीय अनुशिका व डेढ़ साल की अनामिका को रिक्शे पर बैठाकर घर पचपेड़वा आ रहा था। पति रिक्शा चला रहा था, पत्नी गोद मे बच्चों को लिए रिक्शे पर बैठी थी।

वीडियो में दिखाया गया कि रिक्शा चालक जब रमनगरा के पास विगौवा नाले के पास पहुंचे थे तो यहाँ मुख्य सड़क पर पानी की तेज धारा बह रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहाव की वजह से चालक नीचे उतरकर रिक्शा खींचकर आगे जा रहा था। कुछ लोग कह भी रहे थे की ओ बाबू पछऊ होकर जाओ, तभी तेज बहाव में रिक्शा चालक गहरे पानी में बह गए। काफी देर तक कुछ पता ही नहीं चला कि कौन है। बाद में वीडियो देखकर नरेंद्र के पिता सुदामा ने बताया कि ये उनका बेटा, बहू और नितिन हैं, जो बाढ़ के पानी मे डूब गए। जिनका कुछ पता नहीं चल रहा है। तहसीलदार इटवा धर्मवीर भारती ने कहा घटना संज्ञान में नहीं है। हल्का लेखपाल से पता करते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी