• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मेले में गुम हो गया था चार साल का मासूम, इंसपेक्टर शालिनी ने परजिनों से मिलाया

Posted on: Thu, 11, Mar 2021 9:03 PM (IST)
मेले में गुम हो गया था चार साल का मासूम, इंसपेक्टर शालिनी ने परजिनों से मिलाया

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) तामेश्वर नाथ धाम में बृहस्पतिवार दोपहर में परिजनों के साथ मेले में आया चार साल का बच्चा भीड़ में गुम हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। वह बोलने में असमर्थ था। देर शाम वह खलीलाबाद महिला थाना प्रभारी डॉ शालिनी सिंह को रोते हुए मिला, उन्होंने बच्चे को लेकर लोगो से पूछताछ की और उनके परिजनों से मिलाया।

मंझरिया निवासी अविनाश तिवारी बृहस्पतिवार को अपने चार वर्षीय बेटे अंकित व परिवार के सदस्यों के साथ तामेश्वर नाथ में चल रहे शिवरात्रि का मेला देखने आई थी। इस दौरान उनका बेटा लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश चालू की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने मैदान से घोषणा कराने के साथ ही डॉ शालिनी सिंह को जानकारी दी। शालिनी सिंह ने बताया कि बच्चा मिलने के बाद लापता बच्चे के परिजनों से पूछताछ की गई। इसके बाद उसे उन्हें सौंप दिया गया। जिससे उनके परिवार के लोगो ने महिला थाना प्रभारी को धन्यवाद दिए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार