• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीओ विनय गौतम ने दी कोरोना से बचाव की जानकारी

Posted on: Thu, 19, Mar 2020 8:24 AM (IST)
सीओ विनय गौतम ने दी कोरोना से बचाव की जानकारी

गाजीपुर ब्यूरो (विकास राय) पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम ने अपने कार्यालय पर स्टाफ व आने वाले आगंतुको को कोरोना से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की कोरोना से बचाव के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कॉलेजों, सिनेमाघरों, बाजारों के साथ उन तमाम संस्थानो जहाँ ज्यादा लोग एकत्र होते हो सब पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

क्षेत्र में किसी भी तरह से इस महामारी का कोई शिकार ना हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी अधिकारी अपने कार्यालय व जगह जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिनय गौतम ने भी अपने कार्यालय पर समस्त स्टाफ व आने-जाने वाले आगंतुकों को कोरोना से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। सिर दर्द सांस लेने में तकलीफ. छींक आना.सुखी खांसी आना.बुखार.शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।

यह जरूरी नहीं है की ऐसे लक्षण पाये जाने वाले कोरोना की चपेट में हो। बदलते मौसम एवं एलर्जी से भी कुछ लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। उन्होंने कहा की बचाव ही सबसे बडा उपाय है.आप सभी दिन भर में चार बार कम से कम अपने हाथ को साबुन या हैण्ड वास से साफ किजिए।पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व लें। गंदे हाथो से अपने आंख नाक मुंह चेहरा को न छुए। किसी व्यक्ति से गले न मिले और नहीं हाथ मिलायें।सार्वजनिक जगहों पर न थूकें।बाथरूम को साफ रक्खें।भींड वाले स्थान पर जाने से बचे.अगर जायें तो मास्क पहन कर जाये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो