• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पर्यावरण संरक्षण की सीख देती है फूलों की होली-फादर विक्टर

Posted on: Sun, 08, Mar 2020 5:18 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण की सीख देती है फूलों की होली-फादर विक्टर

गाजीपुर, उ.प्र. (विकास राय) सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर में रविवार को होली पर्व के उपलक्ष्य में होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे के साथ रंग-बिरंगे फूलों से होली खेली। रासायनिक रंगों के स्थान पर फूलों एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की प्रेरणा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने कहा कि हमारे हर त्योहार कुछ न कुछ सन्देश देते हैं।

होली भी हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। प्राकृतिक रंगों से होली खेलने से त्वचा में निखार आता है जबकि रासायनिक रंग त्वचा के साथ हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को भी हानि पहुँचते हैं इसलिए हमें प्राकृतिक रंगों से होली खेलना चाहिए। प्रधानाचार्य फादर विक्टर ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त नागरिकों को होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर वायस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ रामदयाल द्विवेदी, विद्यालय के शिक्षक पीएस यादव, नीरज मिश्र, गिरीश गुप्ता, सौरभ सिन्हा, डॉक्टर रामजी तिवारी, रंजना पांडेय, नीलम मिश्रा समेत सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।