• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दर्शनार्थियों की ट्राली पलटी, महिला की मौत, 34 घायल

Posted on: Sat, 25, Aug 2018 9:23 PM (IST)
दर्शनार्थियों की ट्राली पलटी, महिला की मौत, 34 घायल

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) रुदौली तहसील अंतर्गत मवई थाना के बाबा बाजार मार्ग पर बिगनिया पुल के पास आयोध्या दर्शन को जा रहे दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर व ट्राली पटल गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हो गए जिसमे से दो की स्थिति गंभीर है। दोनो घायलो को फैज़ाबाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। कोतवाल रुदौली ने बताया कि मृतक को पीएम के लिए फैज़ाबाद भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी रुदौली टी पी वर्मा व सीओ रुदौली अमर सिंह भी सीएचसी पहुँच गए व घायलों का हाल जाना। मवई थाना अन्तर्गत बिगिनिया पुल के पास शनिवार दोपहर ट्राली पलटने से एक महिला की मौत व 34 लोग घायल हो गये। यह सभी लोग शुकुल बाजार क्षेत्र स्थित बदीपुर गाँव से अयोध्या दर्शन को जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्राली पर महिला पुरुष मिलाकर कुल 45 लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की खबर मिलते ही आनन फानन में थाना मवई की पोलिस, 100 नंबर पुलिस व 108 एम्बुलेंस पहुँची और घायलो को रुदौली सीएचसी ले आई। जहां एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की पहचान प्रेमावती पत्नी छेदीलाल 50 वर्ष के रूप में हुई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के गुप्त ने बताया कि दो गंभीर घायल थे जिन्हें फैज़ाबाद भेज दिया गया है, शेष की हालत अब ठीक है सभी का प्राथमिक उपचार हो गया है।

जबकि घायलो का नाम कलावती पत्नी गुजई, जागेश्वरी पत्नी सुरजीत, सुरजीत पुत्र तेजई, सुनील पुत्र गरीबे, हनुमन्त लाल पुत्र रामनरेश, अवधेश पुत्र गुजई, जानकी पत्नी नकछेद, अमित कुमार पुत्र साहब लाल, गंगा देवी पुत्री राम सवारे, संजू पत्नी त्रिभुवन, रामेश्वरी पत्नी आशाराम, नकछेद पुत्र गंगाराम, राम नरेश पुत्र महादीन, गुलशन पुत्र दाताराम, अजय पुत्र श्याम बिहारी, पूजा पुत्री मातादीन, गीता पत्नी मातादीन, शिला पत्नी गोविंद, कुसुम पुत्री गोविंद, इंदु पुत्री गोविंद, मीता पत्नी वीसीन, विसीन पुत्र हरपाल, राजेन्द्र पुत्र रामजस, दुर्गा प्रसाद पुत्र मताबदन, नीरज कुमार पुत्र राम सुमिरन, शिवा पुत्र राजेन्द्र, साहबलाल पुत्र रामफेर, दिनेश पुत्र उमानाथ, विमला पत्नी रामनरेश, पीनल पुत्री छेदीलाल, पिका पुत्री तेजई, मातादीन पुत्र बालक राम व छेदीलाल पुत्र परीदीन है। जिनका इलाज रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है जबकि रामनरेश व विमला की हालत नाजुक होने के चलते फैज़ाबाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

तेज गति के कारण अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

साहबलाल पुत्र रामफेर, दिनेश पुत्र उमानाथ, विमला पत्नी रामनरेश व अन्य घायलों ने बताया कि ड्राइवर को तेज गति से ट्रैक्टर चलाने के लिए कई बार मना किया, लेकिन वह किसी की भी नहीं सुन रहा था। जिसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

मां प्रेमा देवी की मौत को देखकर उसकी सात साल की बच्ची जोर जोर से फफक फफक कर रो रही थी, वह अपनी माँ की मौत को समझ नही पा रही थी, जिस माँ की गोद मे वह अभी कुछ समय पहले ही बैठी थी, वह अब इस दुनिया मे नही। पिता छेदी लाल सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खुद के आँसू को रोक भी नही पा रहा था, बच्ची केवल यही कह रही थी अम्मा तुम काहे नाही बोलत हौ, इस मार्मिक दृश्य को देख सभी उपस्थित लोगों के आंखों में आँसू आ गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत