• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेल राज्य मंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Posted on: Tue, 14, Aug 2018 5:26 PM (IST)
रेल राज्य मंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मऊः (सईदुज़्जफर) रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने मऊ जंक्शन पर आयोजित एक समारोह में मऊ-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ एवं पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के 60 स्टेशनों पर स्थापित वाई फाई सुविधा का लोकार्पण किया।

उन्होंने मऊ-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ विशेष गाड़ी संख्या 05071 को हरी झण्डी दिखाकर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि मऊ एवं आसपास की जनता की लखनऊ हेतु एक और यात्रा सुविधा की माँग को ध्यान में रखकर मऊ-लखनऊ के बीच आज से द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिससे मऊ और मार्गवर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने-जाने में सहूलियत होगी ।

श्री सिन्हा ने कहा कि आज के सूचना तकनीक के युग में देश को आगे बढ़ाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में भारतीय रेल अहम् भूमिका निभा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे सहित देश के अनेक स्टेशनों पर निःशुल्क इण्टर नेट सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस अभियान को विस्तार देते हुये वाराणसी मण्डल के 60 प्रमुख स्टेशनों पर हाल ही में उपलब्ध कराई गई निःशुल्क फ्री वाई-फाई सुविधा का लोकार्पण भी आज किया जा रहा है। इससे इन 60 स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों निःशुल्क इण्टरनेट की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

इसके पूर्व, महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने अपने स्वागत सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस गाड़ी के चलने से मऊ एवं मार्ग में पड़ने वाले क्षेत्रों की जनता को प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने-जाने में काफी सुविधा होगी। समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री संजय यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री एस.के.झा ने किया




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।