• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

400 लीटर स्प्रिट लेकर जा रही कार जब्त

Posted on: Sun, 22, Apr 2018 9:11 PM (IST)
400 लीटर स्प्रिट लेकर जा रही कार जब्त

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा में पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान थानाक्षेत्र के महुआवा पंचायत स्थित बालवा मन समीप से कच्ची स्प्रिट लेकर जा रही एक वैगन आर कार को जब्त किया गया है। कार से 400 लीटर स्प्रिट जब्त की गई है।

हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक लग जाने के कारण धंधेबाज एवं चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। अब पुलिस प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के आधार पर धंधेबाजों की खोज कर रही है। छापेमारी के संदर्भ में थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वैगन आर कार (रजिस्ट्रेशन संख्या एचआर 26 डब्ल्यू 3605) से धंधेबाज भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट लेकर जा रहे हैं। वे चकिया से मोतिहारी की ओर निकल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

इसी क्रम में वाहन को जब्त कर उससे स्प्रिट को बरामद किया। पुलिस द्वारा पीछा करने की जानकारी होने पर धधेबाजों ने महुआवा समीप एनएच-28 से गाड़ी को बालवा मन की तरफ मोड़ लिया। रास्ते में कच्ची सड़क एवं अधिक धूल होने के कारण पुलिस को परेशानी हुई। इस दौरान धंधेबाज व चालक भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार मुख्य धंधेबाज की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक स्प्रिट अवैध शराब बनाने के लिए ले जाई जा रही थी। छापेमारी टीम में एसआइ शुभनारायण प्रसाद यादव, दारोगा जितेंद्र पासवान एवं पुलिस के जवान शामिल शामिल थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार अमित शाह की रैली में कवर कर रहे पत्रकार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा- Journalist covering Amit Shah's rally beaten badly by BJP workers GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत