• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

शराबबंदी से लोगों के जीवन में बढ़ रही खुशहाली

Posted on: Mon, 02, Apr 2018 2:14 PM (IST)
शराबबंदी से लोगों के जीवन में बढ़ रही खुशहाली

दरभंगाः (राजेश कुमार साहू) शहर के वार्ड संख्या हनुमंतनगर में जदयू जिला उपाध्यक्ष रेशमलाल पासवान के आवास पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय राणा ने की। जदयू नेताओं ने शराबबंदी को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू कराने का संकल्प लिया। संगोष्ठी में उपाध्यक्ष रमेश सिंह, रेशमलाल पासवान, सुनील चन्द्रवंशी, महिला सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष सबिता सिंह, उमेश चन्द्र राय, मो. जियाउल्लाह, मोबीन अख्तर, शैलेश सुमन, सीमा सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

इधर अररिया प्रखंड जदयू कार्यालय में मद्य निषेध वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल ने की।कार्यक्रम में विद्यानंद विश्वास, मो. नेहाल, खुर्शीद आलम, विवेक कुमार, शम्स परवेज आलम, सरवर आलम, मो. कैसर, मथुरानंद मंडल, मो. सत्तार, विजय कुमार पासवान, तनवीर आलम, आफाक आलम, बीरेन्द्र ऋषिदेव, सुरेन्द्र मंडल, चुल्हाई रजक, योगेन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा, मसकुर आलम, मो. साजिद आलम, सुरेश मिश्र आदि थे।कुर्साकांटा नि.प्र. के अनुसार मद्य निषेध दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शमसेर रजा ने की।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शसूल हक के अलावे मनोज भगत, राजेन्द्र प्रसाद साह, प्रदीप यादव, राजू मंडल, अजय मंडल, विरेन्द्र झा, मो जमाल, मो इसहाक, मो मुजमिल, मो कसीम, मो बल्लू , मो तैयब आदि मौजूद थे।पलासी ए.प्र के अनुसार मद्य निषेध अभियान के एक साल पूरे होने पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय निज निवास स्थान पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सदानंद मंडल ने की। इस अवसर पर महासचिव मोबीन अख्तर, उपाध्यक्ष मो अली, के अलावे कन्हैया भगत, अरुण झा, हाजी मोजीबुर्रहमान, अरुण मंडल, एजाज आलम, गीता देवी व शम्स तबरेज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद आदि थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार