• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रालोद नेता ने किया हंगामा

Posted on: Wed, 04, Jul 2018 3:19 PM (IST)
रालोद नेता ने किया हंगामा

रूदौली, फैजाबादः (रवि प्रताप सिंह) रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बिना कागज बाइक ले जा रहे रालोद नेता के पुत्र से कागज माँगने पर पहुचे रालोद नेता ने चौकी के सामने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस बेबस नजर आई।

जानकारी के अनुसार शुजागंज पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा, दरोगा अजेंद्र प्रताप सिंह चौकी के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच रालोद नेता का पुत्र पल्सर मोटर साईकिल से जा रहा था। सिपाहियो के वाहन रोकने पर कागज दिखाने के बजाय दरोगा से मोबाइल पर पिता से बात कराने के लिए फोन मिला दिया। दरोगा के मोबाइल पर बात करने से मना करने पर रालोद नेता बलराम यादव चौकी आ पहुचे। वाहन सीज करने की धमकी देंते हुए हंगामा शुरू कर दिया। रालोद नेता ने पुलिस पर बेटे से पचास हजार रूपये ले लेने का आरोप लगाया और जमकर खरी खोटी सुनाई। मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने चेकिग के दौरान बिना कागज के दो बाइको को सीज किया। जाँच में 16 बाइको का चालान किया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वाहनों की जाँच की जा रही थी। जहाँ पहुचे रालोद नेता ने बेटे से वाहन का कागज माँगने पर बवाल शुरू कर दिया। मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया गया है। वहीं रुदौली कोतवाल जयवीर सिंह यादव ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।