• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

खेत में मिले सात बम, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

Posted on: Wed, 03, Jan 2018 5:25 PM (IST)
खेत में मिले सात बम, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) सूरतगढ़ के गांव पदमपुरा के निकट नहर के पास आज दोपहर सात बम मिलने से सनसनी फैल गई। इस बारे में सदर व जैतसर पुलिस में हल्का हमारा नहीं है, का विवाद छिड़ गया। दोनों थानों की पुलिस ने बम मिलने की सूचना होने से ही इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद किसान कृष्णलाल ने बताया कि बम जिन्दा हैं या नहीं इसकी जानकारी उसे नहीं है। यहां सात बम पड़े हैं। पुलिस को सूचना दी है, लेकिन आज दोपहर तक कोई मौके पर नहीं आया। इस बारे में पुलिस उप अधीक्षक ओनाड़ ङ्क्षसह ने भी बम मिलने की सूचना होने से इंकार किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट