• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

धार्मिक अनुष्ठान में महिलाओं ने की बढ़चढकर भागीदारी

Posted on: Sun, 24, Nov 2019 7:12 PM (IST)
धार्मिक अनुष्ठान में महिलाओं ने की बढ़चढकर भागीदारी

दद्विण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दो दिवसीय महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज के प्रवचन का शुभ समापन हुआ। दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर के बड़ा बाजार के मारवाड़ी भवन में 23 और 24 नवम्बर को दो दिवसीय प्रवचन का आयोजन किया गया था। गंगारामपुर शहर की मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया था।

झारखंड से आने वाले गुरु महर्षि संतसेवी जी महाराज ने 2 दिनों तक सुबह और शाम 6ः00 से 8ः00 और 3ः00 से 5ः00 बजे तक लगातार धार्मिक प्रवचन किया। जिसमें सभी भक्तों ने वचनों लाभ उठाया। गुरु महाराज जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कि गंगारामपुर बड़ा ही अच्छा शहर है और धार्मिक प्रवृत्ति के लोग यहां रहते हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब भी मैं इनके बीच आता हूं। बड़े ही शांति और मनोभाव से यह वचनों को सुनते हैं और उस पर अमल भी करते हैं। मारवाड़ी महिला समाज की सुलोचना अग्रवाल जी ने बताया कि हम थोड़ा बहुत प्रयास करते हैं भगवान के प्रवचन सुनने का और उन्हें आयोजित करने का। वही अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पुष्पा देवी, मुद्रा, प्रेमा अग्रवाल, रंजू फोगला, मंजू शर्मा, उमा अग्रवाल इन सभी ने मिलकर इस सुंदर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन