• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर गुस्सा

Posted on: Mon, 13, May 2019 10:26 AM (IST)
गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर गुस्सा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के गुलाब रोड स्थित शिया जामा मस्जिद मीर असगर अली में रोज़ा अफ़्तार व नमाज के बाद एक एहतेजाजी जल्सा भाजपा नेता गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर आली जनाब मौलाना कम्बर अली रिजवी की सदारत में हुआ। जिसमें मौलाना कम्बर रिजवी ने कहा कि पैगम्बरे अम्न हजरत मोहम्मद व उनकी बेटी हजरत फात्मा ज़हरा के खिलाफ़ और सूबे के वजीरे-आला महंत योगी आदित्यनाथ का हजरत अली पर बयान मुल्क के मुसलमानों का दिल दुखाने वाला है, जिसकी हम भरपूर निन्दा करते है।

उन्होने कहा कि गिरिराज का बयान न सिर्फ मुसलमानों बल्कि पूरे मुल्क में नफरत फैलाने वाला है। उन्होने मांग की कि भाजपा के जिम्मेदार मोदी, अमित शाह अपने बद्तमीज लीडर गिरिराज की ज़बान पर लगाम लगाये और बर्खास्त करें, मौलाना कम्बर रिजवी ने कहा कि हम तालीम याफता है और हज़रत फात्मा व उनके बेटों इमाम हसन, इमाम हुसैन के मानने वाले हैं जो जुल्म का जवाब सब्र देते हैं। आज हम सब रमजान के पहले मुकद्दस जुमे के दिन बद्दुआ करते हैं कि ऐसे नफ़रत फैलाने वालों को अल्लाह नेस्त-नाबूद करे।

अपने गुस्से का इज़हार करते हुए रोजेदारों ने योगी और गिरिराज मुर्दाबाद के नारे लगाये। जलसे में मौलाना इम्तियाज हैदर रिजवी, रियाज बाकर ,बख्शिश हसनैन, रियाजुल हसन जाफरी, सज्जाद मोमिन, जोहा रिजवी, एजाज अस्करी, दानिश जाफरी, जायर हुसैन, रागिब नक़वी, राहिल नक़वी, शमीम रिजवी, मुजाहिद हुसैन, तैयब नसीराबादी, अकबर अली, सहित भारी तादाद में मौजूद रोजेदारों ने अपने ग़म और गुस्से का इजहार किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।