• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डालिम्‍स सनबीम में प्रवेश परीक्षा 17 को

Posted on: Wed, 13, Mar 2019 9:52 PM (IST)
डालिम्‍स सनबीम में प्रवेश परीक्षा 17 को

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) डालिम्‍स सनबीम गांधीनगर मुहम्‍मदाबाद की प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को होगी। यह जानकारी स्कूल के निदेशक हिमांशु राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कक्षा एक से लेकर आठ तक के प्रवेश के लिए आयोजित है। उन्‍होने बताया कि कृषि सम्‍पन्‍न क्षेत्र करईल में अंग्रेजी माध्‍यम के अच्छे स्‍कूल की आवश्‍यकता थी।

इस इलाके के लोग अपने बच्‍चों को अच्छी शिक्षा के लिए वाराणसी और गाजीपुर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाते है। जिसकी वहज से पूरा परिवार अव्‍यवस्थित हो जाता था। उन्‍होने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर ही डालिम्‍स सनबीम गांधीनगर की स्‍थापना की गयी। इस स्‍कूल में स्‍मार्ट क्‍लास के साथ-साथ पूरा डिजिटल मैनेजमेंट किया गया है। जिसके तहत बच्‍चे की इजुकेशन की जानकारी अभिभावक को मोबाइल पर तुरंत मिल जायेगी। कालेज कैम्‍पस में कम्‍प्‍यूटर लैब, प्‍ले ग्राउंड, जीपीएस युक्‍त स्‍कूल बस और प्रशिक्षित कुशल शिक्षक हैं जो करईल के प्रतिभाओं को निखार कर देश-प्रदेश के क्षितिज पर ले जायेंगे। उन्‍होने कहा कि हमारा उद्देश्‍य शिक्षा का व्‍यापार नही बल्कि कम पैसे में इस क्षेत्र में अच्‍छी शिक्षा प्रदान करना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।