• Subscribe Us

logo
15 मई 2024
15 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सरकारी मंशा पर भारी 108 एम्बुलेंस के चालक की मनमानी

Posted on: Wed, 07, Dec 2016 9:55 AM (IST)
सरकारी मंशा पर भारी 108 एम्बुलेंस के चालक की मनमानी

पिहानी, हरदोई: (प्रदीप सोनी) पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्बद्ध 108 एम्बुलेंस पर तैनात ड्राइवर की मनमानी अखिलेश सरकार की मंशा पर भारी पड़ रही है। अक्सर यह खेल होता है कि इमरजेंसी मरीजों के लाने-ले जाने के लिए जब 108नम्बर पर काल की जाती है तो कोई गाड़ी अभी अस्पताल में न होने की सूचना देकर फोन काट दिया जाता है। अर्से से गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिल रही थी कि यह एम्बूलेंस ड्राइवर शाम अक्सर खा पीकर अपने नम्बर की एम्बुलेंस से क्षेत्रीय इलाकों में रवानगी कर लेते हैं और 4-6घंटों तक गाड़ी को लाॅक कर उसमें आराम फरमाते हैं। जिसका जीता-जागता साक्ष्य आज शाम करीब 4बजे मिला उस समय तेज सर्द ठण्डी हवाएँ भी चल रही थीं।

हमारे संवाददाता का उधर से गुजरना हुआ तो देखा कि कस्बे की पुलिस चैकी के निकट पियाबाग गांव के मोड़ पर दीवार के पास एक एम्बूलेंस संख्या-96 लाॅक खड़ी है। किसी मरीज को पहुँचाने-लेने के ख्याल से संवाददाता ने उस पर कोई फिक्र नहीं की। मगर जब हमारे संवाददाता का उधर से पुनः 6.30 बजे गुजरना हुआ तो भी एम्बूलेंस को वहाँ पर खड़ा पाया। जिससे यह साबित होता है कि इन लोगों के बारे में अर्से से मिल रही उक्त सूचना सही है कि यह लोग वास्तव में क्षेत्रीय रवानगी कर कहीं छिपी जगहों पर एम्बूलेंस को रोककर आराम फरमाते हैं और उधर मरीज बेहाल होते हैं। 108डायल कर गाड़ी बुलाते रह जाते हैं जवाब में बस इतना ही सुनाई देता है कि इस अस्पताल में अभी कोई गाड़ी 108,102 मौजूद नहीं है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।