• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सचिवालय में ममता दीदी का डेरा

Posted on: Fri, 02, Dec 2016 11:03 PM (IST)
सचिवालय में ममता दीदी का डेरा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबन्ना के पास स्थित टोल प्लाजा से सैन्य कर्मियों को गुरुवार देर रात हटा लिया गया, जैसा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग् की थी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय में डेरा डाली हुई हैं। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के विभिन्न हिस्सों में टोल प्लाजों पर सैनिकों की मौजूदगी के विरोध में शुक्रवार को भी भी राज्य के सचिवालय में ही रुकी हुई हैं।

उन्होंने पूछा है कि क्या यह ‘सैन्य तख्तापलट है’। दूसरी ओर सेना ने आरोपों को खा‍रिज करते हुए कहा कि यह रुटीन एक्‍सरसाइज है। बहरहाल, जवान सचिवालय के निकट स्थित टोल प्लाजा से बीती रात ही हट चुके हैं। सैन्यकर्मियों के लिए बनाए गए एक अस्थायी शेड को भी हटा दिया गया है। हालांकि, सैन्यकर्मियों को हटाने के बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडियाकर्मी दूसरे हुगली पुल के टोल प्लाजा पर गए और पाया कि सैन्यकर्मी वहां पर नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यद्यपि अभी भी नबन्ना में ही हैं जिन्होंने टोल प्लाजा से सैन्यकर्मियों के हटने तक कार्यालय छोड़ने से इनकार कर दिया था। वहीं, सेना ने उन आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन बताया है जिनमें कहा गया है कि टोल प्लाजों पर सैन्यकर्मी पैसा वसूल रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश