• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन

Posted on: Wed, 14, Oct 2015 7:45 PM (IST)
प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): पं0 नैन सिंह सर्वेयर माउण्टेनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान मुनस्यारी के भवन का निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा संस्थान में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ उत्तराखण्ड सरकार के अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी द्वारा किया गया।

देश के सबसे अधिक ऊॅचाई 4500 फीट में स्थापित पर्वतारोहण संस्थान के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि उक्त संस्थान के खोले जाने से क्षेत्र ही नही अपितु पूरे उत्तराखण्ड राज्य को इसका विशेष लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से अनेक पर्वतारोही रहे है जिसमें लवराज सिंह धर्मशक्तू से ब्यक्ति है इस क्षेत्र के अनेक युवक तथा महिलाओं़ को इस संस्थान से आगे बढ़ने का लाभ मिलेगा। उन्होंने संस्थान में समस्त व्यवस्थायें मुहैया कराये जाने के साथ ही शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की बात कही।

अपने संबोधन में श्री धामी ने कहा कि शीघ्र ही इस संस्थान में एक मिनी स्टेडियम का भी निर्माण किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खेलों का भी आयोजन किया जायेगा। इस संस्थान को आगे बढ़ाने हेतु प्रसिद्व पर्वतारोही रीना कौशल धर्मशक्तू को विशेष कार्याधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संस्थान को खोलने में जो अपनी सोच रखी है वह अवश्य विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उक्त संस्थान को निम्न (जवाहर लाल नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी) की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष वन विकास निगम ने पर्यटन आवास गृह मुनस्यारी, तथ बिर्थी एवं मिनी औद्योगिक आस्थान मुनस्यारी के भवनों का भी शिलान्यास किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख विकासखण्ड मुनस्यारी नरेन्द्र रावत, ने कहा कि पर्वतारोहण संस्थान के खुलने से यहाॅ के युवाओं का इस क्षेत्र में कार्य कर रहे तथा इच्छुक को अवश्य लाभ मिलेगा उन्होंने क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशांत आर्या, उपजिलाधिकारी जय भारत सिंह, कुमंाऊ मण्डल विकास निगम के महाप्रबंधक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, डीएफओ, जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद वल्दिया, सलाहकार समिति के सदस्य कुंदन बथियाल, मनोहर टोलिया, समेत पं0 नैन सिंह सर्वेयर के पोते कबीन्द्र रावत, उनकी बहु, संस्थान की विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मशक्तू, सदस्य प्रशिक्षण नरेश कुमार द्धिवेदी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश आर्या, तारा पांगती, मनोहर टोलिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल द्वारा किया गया।

इस अवगसर पर दर्पण कला मंच पिथौरागढ़ द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय महिला मंगल दल पापड़ी द्वारा पारंपरिक परिधान में सभी का स्वागत किया गया। उपस्थित विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, संस्थान के प्रशिक्षणार्थी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।