• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

हार्दिक ने कहा बैंक से निकाल लो पैसे...

Posted on: Thu, 10, Sep 2015 2:33 PM (IST)
हार्दिक ने कहा बैंक से निकाल लो पैसे...

अहमदाबाद (मरध्यम न्यूज 24) आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के नेताओं ने अब नया दांव चला है। अब इन्होंने सरकार से श्आर्थिक असहयोगश् की रणनीति अपनाई है। इन्होंने अपने समुदाय के सदस्यों से गुजरात भर में बैंकों में जमा अपनी रकम को निकालने की अपील की।

गुजरात में पटेलों के लिए ओबीसी दर्जे की मांग करने वाले श्सरदार पटेल ग्रुपश् ने इस अभियान को शुरू किया है। ये अभियान पाटीदार (पटेल) समुदाय के अमेरिका में रहने वाले सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बहिष्कार की घोषणा के एक दिन बाद शुरू किया गया है।

ग्रुप के प्रवक्ता वरुण पटेल ने कहा, श्श्हमने पटेल समुदाय के सदस्यों से बैंकों से अपने पैसों को निकाल लेने की अपील की है। क्योंकि इस राज्य सरकार ने आरक्षण की हमारी मांगों को अनसुना कर दिया है। हमारी जानकारी के मुताबिक, हमारे समुदाय में करीब 70 लाख बैंक अकाउंट हैं। जिनमें हर किसी में कम से कम 50 हजार रुपए हैं। इसका मतलब है कि हमारे समुदाय में करीब 350 करोड़ रुपए जमा हैं।

वरुण पटेल ने दावा किया कि उनकी अपील पर समुदाय के सदस्य बैंकों से पैसा निकालेंगे, बल्कि कुछ लोगों ने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है। हालांकि, उनकी इस अपील का गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट विपिन पटेल ने विरोध किया है। उन्होंने इस अपील को श्नितांत मूर्खताश् बताया है। विपिन पटेल ने कहा- श्श्मुझे यकीन है कि पटेल समुदाय का कोई भी सदस्य बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकालेंगे क्योंकि इसका असर उनके साथ साथ राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। पैसा निकालने की अपील मूर्खता की वजह से की गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा