• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मैम ग्रुप की संस्थापक जान्हवी मिश्रा ’इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित

Posted on: Tue, 06, Feb 2024 11:05 PM (IST)
मैम ग्रुप की संस्थापक जान्हवी मिश्रा ’इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित

लखनऊ, उ.प्र. (अथर्व श्रीवास्तव) ’मैम ग्रुप की फाउंडर एंड सीईओ जान्हवी मिश्रा को ’इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। बहुत कम उम्र में वह इस सफलता की ओर अग्रसर हैं व अपना नाम रोशन कर रही हैं। फिलहाल जान्हवी मिश्रा अभी स्टूडेंट हैं। साथ ही नवल एनसीसी कैडेट रही हैं। उन्हें विभिन्न अवसरों पर बहुत सारे सम्मान भी मिले हैं। उनके फाउंडेशन के माध्यम से बहुतों को नौकरी मिली है। उनके एनजीओ से बहुत सारे बच्चे इंटर्नशिप कर रहे हैं। उनकी खुद की अकादमी भी चल रही है। जान्हवी मिश्रा का कहना है कि वह आगे बहुत सारी घोषणाएं करने वाली हैं। फिलहाल उनके द्वारा ’एमकेजे डिफेंस एकेडमी’ लॉन्च की जा रही है। इस एकेडमी की डायरेक्टर स्वयं जान्हवी मिश्रा और एमके मिश्रा हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार