• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेकाबू कार 30 फिट नीचे नदी में गिरी, 4 दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Posted on: Wed, 24, Jan 2024 5:04 PM (IST)
बेकाबू कार 30 फिट नीचे नदी में गिरी, 4 दोस्तों की मौत, एक गंभीर

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 0 फीट नीचे नदी में जा गिरी। घटना में 4 दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक सीसा तोड़कर बाहर निकल आया था। करीब 2 घंटे तक कार पानी में पड़ी रही। कार ग्राम प्रधान की थी, 10 दिन पहले ही उसने खरीदी थी। मरने वालों में प्रधान का बेटा भी है। जबकि दूसरा बेटा कार से बाहर निकल आया।

हालांकि, उसकी हालत अभी ठीक नहीं है। ये दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी चीख निकल गई। मामला अफजलगढ़ और शेरकोट बॉर्डर पर हरेवली बेराज का है। शेरकोट के गांव नूरपुर छिपरी के रहने वाले 5 लड़के खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पुत्र रशीद दूसरा मारूफ उम्र 19 वर्ष पुत्र रऊफ तीसरा फैसल उम्र 21 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन चौथा राशिद उम्र 20 वर्ष पुत्र मंगवा पांचवा सिकंदर उम्र 26 वर्ष पुत्र रऊफ वेगनार कार से अफजलगढ़ नुमाइश देखने के लिए गए थे।

वहां से वापस आते समय रात लगभग 8 बजे कोहरा ज्यादा होने के कारण कुछ दिखाई नही दिया, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर हरेवली बेराज मे गिर गई। कार खुर्शीद चला रहा था जबकी सिकंदर आगे बैठा हुआ था और बाकी चारो लड़के पीछे बैठे हुए थे। कार बैराज की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी मे गिर गई। बेराज मे कार गिरने की खबर से गांव मे मातम छा गया। पूरे जिले मे खबर आग की तरह फेल गई। हजारों की संख्या मे आसपास के लोग मोके पर जमा हो गए जैसे तैसे करके सिकंदर को सही सलामत बहार निकाल लिया गया।

जबकी 4 चारो लड़के कार के अंदर ही फसे रह गए जिनकी कार मे ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। सिकंदर और मारूफ दोनो सगे भाई है। मारूफ विकलांग था। एक ही गांव के 4 जवान लड़को की मौत से आसपास के गावों मे मातम छा गया। जैसे ही कार मे फसे चारो लड़को की बॉडी को पानी से बहार निकाला गया तो चीख पुकार मच गई। इन लड़को मे सिर्फ खुर्शीद शादी सुदा था बाकी लड़को की अभी शादी नही हुई थी। बताया जा रहा है की जिस वेगनार कार से ये हादसा हुआ है ये 10 दिन पहले ही नई निकाली थी। रऊफ गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके है। फिलहाल इस दिल दहला देने वाले हादसे से पूरे बिजनौर मे मातम का माहौल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा