• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसडीएम का पेशकार 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

Posted on: Fri, 01, Mar 2024 11:27 PM (IST)
एसडीएम का पेशकार 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार

यूपी डेस्कः एक सन्यासी के मुख्यमंत्री होने के बावजूद यूपी में रिश्वतखोरी बेलगाम है। ताजा मामला रामपुर जनपद की तहसील मिलक का है। यहां उप जिलाधिकारी के पेशकार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उप जिलाधिकारी के पेशकार मोहम्मद जुनैद ने कृषि भूमि को आवासीय दर्ज करने के नाम पर एक किसान से 20 हजार की मांगी थी। किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की।

उसके बाद शुक्रवार को किसान एसडीएम के पेशकार जुनैद को तहसील पैसे देने के लिए पहुंचे और जैसे ही ₹20000 पेशकार को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। बरहाल इस पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की टीम की टीम मोहम्मद जुनैद को अपने साथ लेकर बरेली रवाना हो गई। इस मामले पर एंटी करप्शन के सीओ फैज़ल सिद्दीकी ने बताया भगवत शरण पुत्र लीलाधर ग्राम निपानिया थाना शहज़ाद नगर ने टीम से शिकायत किया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला