• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

चलती ट्रेन में गोलियां की तड़तड़ाहट, आरपीएफ जवान ने 4 को भूना, गिरफ्तार

Posted on: Tue, 01, Aug 2023 9:43 AM (IST)
चलती ट्रेन में गोलियां की तड़तड़ाहट, आरपीएफ जवान ने 4 को भूना, गिरफ्तार

नेशनल डेस्कः जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग कर उप निरीक्षक सहित 4 लोगों की हत्या करने वाला आरपीएफ जवान चेतन मथुरा के टेकमैन सिटी में बनी गंगा धाम कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अचानक 4 लोगों को मौत के घाट क्यों उतार दिया? भाष्कर अखबार की टीम मौके पर पहुंचीख् पता चला चेतन की पत्नी बीमार हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि चेतन की पत्नी को रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपने साथ मुंबई ले गए हैं। बताया गया है कि चेतन मूलरूप से हाथरस के मिताई गांव का रहने वाला है। चेतन की शादी आगरा के किरावली कस्बे की रहने वाली सीमा से हुई। उसके 3 वर्ष की एक बेटी है। करीब 2 साल पहले वह मथुरा आया और गंगा धाम कॉलोनी में सौ गज का प्लॉट लेकर घर बनाया। पड़ोसियों ने बताया चेतन की पत्नी व्यवहार कुशल हैं। कभी कोई लड़ाई-झगडे़ जैसी बात नहीं सुनी।

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार 31 जुलाई सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया। घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है।

आरपीएफ कमिश्नर रवींद्र शिशवे ने कहा कि चार शव अलग-अलग कोच से मिले। दो बॉडी बी 5, एक पैंट्री कार और एक बी 1 कोच से मिलीं। इस मामले में जांच के बाद ही नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। उससे पहले कुछ कहना ठीक नहीं। पश्चिमी रेलवे ने कहा- दिवंगत एएसआई के परिजनों को 15 लाख रुपए रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि, 15 लाख रुपए मृत्यु या रिटायरमेंट निधि से दिए जाएंगे। इनके अलावा मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए और 65 हजार रुपए इंश्योरेंस योजना के तहत दिए जाएंगे।

घटना पर पश्चिमी रेलवे की ओर से एएनआई पर बयान जारी किया गया। बताया- पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ने चलती ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। घटना महाराष्ट्र के पालघर में वापी से बोरीवली-मीरा रोड के बीच ट्रेन के कोच बी-5 में फायरिंग हुई थी। हत्या के बाद दहिसर स्टेशन के पास कॉन्स्टेबल ट्रेन से कूद गया था। मीरा रोड-बोरीवली के बीच जीआरपी मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को उठा लिया, उससे पूछताजछ जारी है। बताया जा रहा है दोनो जवानों की आपस में कुछ कहासुनी हुई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।