• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चोरी रोकने का प्रयास कर रहे आरपीएफ जवान की मौत

Posted on: Mon, 27, Feb 2023 8:52 AM (IST)
चोरी रोकने का प्रयास कर रहे आरपीएफ जवान की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के बैतालपुर रेलवे स्टेशन के पास ओएचई के चपेट में आने से आरपीएफ का एक जवान की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह रेल के आयल टैंकर से तेल की चोरी को रोकने का प्रयास कर रहा था। बताया जा रहा है शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर रेल तेल टैंकर के ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोल कर पाईप के रास्ते तेल निकाल रहे थे।

सूचना मिलने पर जब मृतक आर पी एफ का जवान तेल टैंकर के पास पहुंचा तो चोर तेल निकालने वाले पाइप को छोड़कर कर भाग गए। रेल सुरक्षा बल का मृतक जवान सुधीर कुमार सिंह उम्र करीब तीस वर्ष कांस्टेबल तेल की पाईप को नीचे से ही खींच कर निकालने का प्रयास कर रहा था। लेकिन जब पाईप नहीं निकला तो वह तेल टैंकर पर चढ़कर पाईप निकालने का प्रयास करने लगा कि इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज ओ एच ई बिजली के तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में आर पी एफ देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक मन भरन का कहना है कि घटना रविवार की भोर में करीब 3ः00 बजे हुई। उन्होंने रविवार को बताया कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात सुधीर कुमार सिंह कांस्टेबल का बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी लगी हुई। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी। वह बनारस के लोहता थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

घटना से आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों में शोक व्याप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर तेल आयल डिपो है, जहां पर आए दिन पेट्रोल और डीजल की बड़े पैमाने पर चोरियां होती रहती हैं। इस संबंध में रेलवे एवं जिला प्रशासन ने दर्जनों बार छापेमारी कर अवैध तेल कारोबारियों के ऊपर शिकंजा भी कसा है लेकिन आज भी तेल चोरों के ऊपर प्रशासन का कोई ठोस करवाई नहीं हो पाई है जिससे मनबढ तेल चोरों द्वारा निरंतर तेल चोरी को घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।