• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

तीन अलग अलग घटनाओं में दो की मौत

Posted on: Fri, 17, Feb 2023 1:20 PM (IST)
तीन अलग अलग घटनाओं में दो की मौत

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच में हिट ऐंड रन सहित दुर्घटना के तीन मामलों में दो लोगो की मौत हो गई। अंकलेश्वर में एसटी बस व टेम्पो के बीच टक्कर हुई। मिली खबर के अनुसार भरुच जिले में शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना की तीन घटनाए घटित हुई जिसमें एक महिला सहित दो लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक में एक 19 साल का युवक भी शामिल रहा।

भरुच शहर में श्रवण चौराहे के पास एक प्रेट्रोल पंप के सामने से जा रही एक महिला को तेज गति से आ रहे वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। महिला की इलाज के समय मौत हो गई। घटना की प्राथमिकी ए डिवीजन पुलिस ने दर्ज की। अंकलेश्वर में वालिया चौराहे के पास एसटी बस व टेम्पो के बीच टक्कर हो गई। अंकलेश्वर से बेडवाण की ओर जा रही एसटी बस फ्लायओवर के नीचे रास्ता पार कर रही थी तभी टेम्पो के साथ टकरा गई।

संयोग से बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। घटना की प्राथमिकी अंकलेश्वर पुलिस ने दर्ज की। तीसरी घटना में जंबूसर तहसील के डाभा गांव में घटी जहाँ ईंट भठ्ठे पर काम कर रहे उन्नीस वर्षीय श्रमिक सागर बामणिया ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। उसकी स्थल पर ही मौत हो गई। शव को जंबूसर स्थित रेफरल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की प्राथमिकी वेडच पुलिस ने दर्ज की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।