• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

चचेरी बहन की हत्या कर भागे भाई ने की आत्महत्या

Posted on: Thu, 02, Feb 2023 4:38 PM (IST)
चचेरी बहन की हत्या कर भागे भाई ने की आत्महत्या

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। भरुच शहर के तुलसीधाम इलाके में स्थित एसएलडी ऐवेन्जा अपार्टमेंट में रहने वाले हितेश जाविया की पत्नी मनीषा की हत्या उसके चचेरे भाई मनीष भालोदिया ने चाकू मारकर कर दी थी। चचेरी बहन की हत्या करने के बाद फरार हुए मनीष ने करजन के पास एक होटल में जहर खा लिया था। उसे इलाज के लिए बड़ोदरा के सयाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाने के बाद सी डिवीजन पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरु की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।