• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

इक्सक्लूसिवः भरुच में से 1.57 करोड़ रुपए के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार, कानपुर से लक्जरी बस के जरिए सूरत पहुँचाने की थी योजना

Posted on: Thu, 05, Jan 2023 11:19 AM (IST)
इक्सक्लूसिवः भरुच में से 1.57 करोड़ रुपए के गांजे के साथ पांच गिरफ्तार, कानपुर से लक्जरी बस के जरिए सूरत पहुँचाने की थी योजना

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच एसओजी पुलिस की टीम ने कानपुर से सूरत लक्जरी बस में छिपाकर लेकर जाये जा रहे गांजे के जत्थे के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 1.57 करोड़ रुपए के गांजे के जत्थे को जब्त किया। गांजे को पिपरमेंट जैसी गोली बनाकर कानपुर से ट्रावेल्स की लक्जरी बस के जरिए 1100 किमी दूर सूरत माल को लेकर जाया जा रहा था।

गुजरात में खासकर उड़ीसा से गांजा का जत्था अभी तक लाया जाता था मगर अब उत्तरप्रदेश के कानपुर से सूरत में लक्जरी बस के जरिए गांजे को लाने का काम तस्करों की ओर से किया जाने लगा जिसका पर्दाफाश एसओजी पुलिस ने किया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गांजे की पिपरमेंट की गोली जैसा आकार देकर उसे पैक कर दिया गया था। पुलिस ने बस में गांजे का 1300 किलो जत्था जब्त किया। गांजे की कीमत 1.57 करोड़ रुपए आंकी गई।

पुलिस ने गांजे के जत्थे के साथ दो ड्राईवर,एक क्लीनर व दो लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल ने बताया कि बस के लगेज वाले हिस्से में पिपरमिंट की गोली के पैकेट में गांजा लेकर जाया जा रहा था। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि गांजे के जत्थे को सरलता से ले जाया जा सके इसके लिए उसे गोली का रुप दिया गया था व कंपनी का लेबल चस्पा कर दिया गया था




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।