• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राजस्थान के करौली में हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई रैली पर पथराव, के बाद कर्फ्यू

Posted on: Sun, 03, Apr 2022 10:01 AM (IST)
राजस्थान के करौली में हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई रैली पर पथराव, के बाद कर्फ्यू

राजस्थान डेस्कः करौली में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निकाली गयी बाइक रैली पर असमाजिक तत्वों के पथराव के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पथराव के बाद इलाके की दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। अतिरिक्त महानिदेशक हवासिंह घुमरिया ने कहा “हिंदू संगठन बाइक रैली निकाल रहे थे। रैली जब एक मस्जिद के पास पहुंची, तो छत से कुछ पथराव हुआ।

इससे दूसरे पक्ष की ओर से भी पथराव और आगजनी हुई। स्थिति अब नियंत्रण में है और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।” मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में दोनों ही समुदाय के कई लोग घायल हुए हैं। साथ ही आगजनी से काफी नुकसान हुआ है और लाखों की संपत्ति जलने की आशंका है। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि ज्यादातर को मामूली चोटें लगी हैं। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक से बात की है और पुलिस को सभी उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है। करौली के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बयान में कहा है कि निषेधाज्ञा 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी। इंटरनेट सेवाएं भी 3 अप्रैल की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी। इस घटना के बाद इलाके में शांति बहाली के लिए आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स बुला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक और कानून व्यवस्था के आईजी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को करौली भेजा गया है। करौली में लगभग 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप