• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उफनाई नदी में बह गई अर्टिगा कार, 9 की मौत

Posted on: Fri, 08, Jul 2022 9:23 PM (IST)
उफनाई नदी में बह गई अर्टिगा कार, 9 की मौत

उत्तराखंड डेस्कः नैनीताल ज़िले के रामनगर में ढेला नदी के बहाव में आज 8 जून की सुबह करीब 5ः30 बजे एक अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि एक को ज़िंदा बचाया लिया गया। एक घायल लड़की को आनन फानन में मेडिकल हेल्प मुहैया कराई गई। नदी में बहकर डूब गई कार में से सभी 9 लोगों के शव सुबह करीब 10 बजे तक निकाले जा चुके थे। घंटों की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को भी निकाल लिया गया।

ढेला नदी की धारा के क्षेत्र में देर रात 2 बजे के आसपास से ही बारिश हो रही थी, जिससे नदी नाले उफान पर थे। काशीपुर से रामनगर जाने के रास्ते में नदी का बहाव देखकर रुके एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने कार को बहाव तेज़ होने की सूचना देने के लिए हाथ से इशारा कर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह कार नहीं रुकी और तेज़ बहाव की चपेट में आ गई। इसमें कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक लड़की जीवित बची है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस घटना और रेस्क्यू की पुष्टि की। वाहन में सवार ज्यादातर लोग पंजाब के थे और कार पर पटियाला के आरटीओ का नंबर दर्ज मिला. ये ढेला से रामनगर की तरफ जा रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान बस्ती में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत- Two youths died after being hit by a train in Basti शहीद विजय प्रताप यादव की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण