• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

केवडिय़ा में तीन दिवसीय डिफेंस कांफ्रेस चार मार्च से

Posted on: Fri, 26, Feb 2021 4:26 PM (IST)
केवडिय़ा में तीन दिवसीय डिफेंस कांफ्रेस चार मार्च से

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय) देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पर गहन विचार विर्मश करने के लिए नर्मदा जिले के केवडिया में स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास बने टेंट सिटी में चार मार्च से तीन दिवसीय डिफेंस कांफ्रेस का आयोजन किया जा रहा है। कांफ्रेस समापन के तीसरे दिन छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहेंगे व उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

वर्तमान में पूरे प्रदेश में स्थानीय स्वराज के चुनाव का माहौल जमा है। रविवार को चुनाव समाप्त होने के बाद भी नर्मदा जिले के प्रशासन को राहत की सांस नही मिलने वाली है। केवडिया में राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय डिफेंस कांफ्रेस का आयोजन होने से प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। छह मार्च को पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारियों में प्रशासन तल्लीन हो गया है। कांफ्रेस का आयोजन टेंट सिटी 2 में किया गया है। कांफ्रेस में थल सेना,वायु सेना व जल सेना के प्रमुख के साथ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Deoria: देवरियाः झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध