• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सावधान! अब तीसरी आंख करेगी चालान

Posted on: Wed, 25, Sep 2019 7:24 PM (IST)
सावधान! अब तीसरी आंख करेगी चालान

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) अक्सर सड़कों पर देखा जाता है कि जब पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के लिए सड़कों पर उतरती है तो बाइक सवार पुलिस ट्रैफिक पुलिस तथा सीपीओ आदि को देखकर आनन-फानन में दौड़ लगाने लगते हैं। लेकिन अब सावधान हो जाइए अगर किसी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू तथा पुलिस नहीं भी है और आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है तो भी आपका चालान कट सकता है। काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों से काशीपुर में वाहनों से आने वाले वह लोग सावधान हो जाएं जो अपने वाहनों से काशीपुर में आए तो है और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिस, सीपीयू तथा ट्रैफिक पुलिस के अलावा तीसरी आंख भी आपका चालान काटने में देर नहीं करेगी।

अब तक ऐसा होता था कि पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जैसे हेलमेट न पहनने, गाड़ी के कागजात पूरे न रखने तथा गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर वाहन चालकों का चालान कर दिया करती थी तथा गाड़ी को सीज कर दिया करती थी लेकिन आप वही काम पुलिस की तीसरी आंख भी करेगी। यानी कि काशीपुर के चौराहों पर अब ई चालान की व्यवस्था भी शुरू हो चुकी है तो ऐसे में आप सावधान हो जाइए अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन काशीपुर के चौक चौराहों पर करेंगे और आपको ऐसा करते हुए तीसरी आंख में कैद कर लिया तो कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें ई चालान की विस्तृत जानकारी होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।