• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ताराचंद्र हॉस्टल में छापा, बम बनाने का सामान मिला

Posted on: Fri, 19, Apr 2019 12:00 AM (IST)
ताराचंद्र हॉस्टल में छापा, बम बनाने का सामान मिला

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) एसपी सिटी की अगुवाई में सीओ कर्नलगंज, पुलिस और आरएएफ ने हॉस्टल के पांच ब्लॉक के सभी कमरों की छानबीन की। 58 कमरे सील किए गए। एक कमरे में बम बनाने का सामान, सुतली व बारूद, आदि मिला तो बाथरूम में छुपाई गई नकली पिस्टल भी बरामद हुई।

हालांकि दिखने में और वजन के हिसाब से वह असली ही प्रतीत हो रही थी। बीस दो पहिया और चार फोर व्हीलर वाहन सीज किए गए। बिना अनुमति रखे सौ से ज्यादा कूलर, हीटर और अन्य सामान विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब्त कर लिया। ऑपरेशन के दौरान 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। उनमें से एक निर्भय सिंह जेल में बंद छात्र नेता अभिषेक सिंह (माइकल) की गाड़ी चलाता है। दो दिन पहले गेस्ट हाउस में वैवाहिक समारोह में मारपीट, छेड़खानी और तोड़फोड़ का मुख्य आरोपित सत्यम सिंह भी पकड़े गए संदिग्धों में शामिल है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले विश्वविद्यालय के सर पीसी बनर्जी छात्रावास में पूर्व छात्र की गोली मारकर हत्या और ताराचंद छात्रावास के पास स्थित गेस्ट हाउस में बिन बुलाए पहुंचे कथित छात्रों के उत्पात मचाने का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर व जस्टिस एसएस शमशेरी की खंडपीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी व इविवि के रजिस्ट्रार से घटना के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ 22 अप्रैल को रिपोर्ट मांगी है। डीएम, एसएसपी व रजिस्ट्रार को अगली सुनवाई पर हाजिर रहने का निर्देश भी दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।