• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उन्नाव रेप पीड़िता संग हादसा या साजिश ?

Posted on: Mon, 29, Jul 2019 4:44 PM (IST)
उन्नाव रेप पीड़िता संग हादसा या साजिश ?

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली स्थित गुरबख्श गंज इलाके में रविवार को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में उसकी चाची, मौसी और ड्राइवर की मौत हो गई जबकि गैंगरेप पीड़िता एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की मां का कहना है कि ’’हमें पता चला है कि विधायक के लोग इस घटना के जिम्मेदार हैं जो पिछले कई दिनों से धमकी दे रहे थे। जब भी हम कोर्ट जाते तो कहते थे कि वह भले जेल में है, लेकिन उनके आदमी बाहर हैं। वह जेल के अंदर मोबाइल इस्तेमाल किया करता था।

हमें न्याय चाहिए। घायलों में उन्नाव के माखी क्षेत्र की रहने वाली वह लड़की भी शामिल है, जिसने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गुरबख्श गंज क्षेत्र में रविवार को दोपहर एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें महिला की मृत्यु हो गई व तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। सेंगर इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे। हादसे में घायल तीनों लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रक के नम्बर प्लेट पर कालिख लगा था जिससे इसय हादसे को साजिश का हिस्सा भी माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है कि घटना का कनेक्शन भाजपा विधायक से है या नही ?

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. वे रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने गए थे। उन्नाव के माखी क्षेत्र की रहने वाली बलात्कार पीड़िता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद चर्चा में आई थी। मामला चूंकि हाईप्रोफाइल है, ऐसे में पुलिस भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है, लेकिन हादसे की जो तस्वीरें हैं, वह कई सवाल खड़ी कर रही हैं। मसलन ट्रक में जिस हिसाब से कार घुसी है वह देखकर ऐसा लगता है कि अचानक ट्रक सड़क पर तिरछा हो गया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक बेकाबू था और मोड़ भी खतरनाक।

बारिश भी तेज थी। कार सामने से आ रही थी। तिराहे पर घटना हुई। अब एक्सपर्ट ही इसको देखेंगे और राज उजागर होंगे। हां, सवालों को कई हिस्से से बल भी मिलता है। जैसे ट्रक के दोनों ओर नंबर प्लेट को छिपाने का प्रयास किया गया। उन पर ग्रीस पोती गई। फिर ट्रक ड्राइवर लापता हुआ। घंटों बाद मिल गया। पुलिस कार को चैकी ले गई। ट्रक को जेसीबी से किनारे किया गया। पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय पुलिस जानकारी देने से भी गुरेज कर रही है। इस खामोशी का क्या राज है। यह तो वही जाने। उधर, एसपी सुनील कुमार सिंह कहते है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम आने की संभावना है।

बहुत कुछ उसके बाद सामने आ पाएगा। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा की खूब किरकिरी हो रही है, लोग कह रहे हैं इतना गंभीर आरोप लगने और जेल जाने के बाद भी कुलदीप सेंगर भाजपा में बने हुये हैं। रेप पीड़िता के चाचा की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई मनोज सिंह समेत कुल 25 लोगों पर आईपीसी की धारा 302, 307, 506, 120 बी के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल मिश्र, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह और एडवोकेट अवधेश सिंह समेत 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामाला दर्ज किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी