• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गाजीपुर में हुई उप सूचना निदेशक मुरलीधर सिंह की निंदा

Posted on: Thu, 31, Jan 2019 1:34 PM (IST)
गाजीपुर में हुई उप सूचना निदेशक मुरलीधर सिंह की निंदा

बस्तीः 28 जनवरी को बस्ती मंडल मुख्यालय पर बस्ती महोत्सव का उद्घाटन करने बस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कवरेज करने से मीडिया दस्तक के संपादक एवम वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को उप सूचना निदेश मुरलीधर सिंह द्वारा रोके जाने की पत्रकारों ने निंदा की है। गाजीपुर के जाने माने पत्रकार और मीडिया दस्तक ब्यूरो विकास राय ने मुरलीधर सिंह के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुये ऐसे संस्कार विहीन अफसर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

उन्होने कहा की दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में इस तरह की मानसिकता के अधिकारी भी है जिनका कृत्य अत्यंत निंदनीय है। स्वच्छ पत्रकारिता एवम सशक्त समाज के लिए इस तरह के अधिकारी की बेहूदगी का मै घोर निंदा करता हूं। मीडिया दस्तक ने आज अपने दम पर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना एक सम्मानजनक मुकाम बनाया है। आज मीडिया दस्तक के पूरे भारत में लाखों की संख्या में पाठक है। इस उपलब्धि के लिए मीडिया दस्तक के संपादक समेत सभी राज्य प्रमुख एवम जनपद व्यूरो.तहसील व्यूरो की मेहनत है। किसी किसी अधिकारी की चापलूसी या रहम करम से यह संभव नहीं हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।