• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

रैली निकाल मतदाताओं का जागरूक किया

Posted on: Fri, 25, Jan 2019 2:40 PM (IST)
रैली निकाल मतदाताओं का जागरूक किया

रूद्रपुर, उत्त्राखण्डः (कुंदन शर्मा) मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिले भर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित कराये गये। मुख्य कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा क्रास कन्ट्री रेस के प्रतिभागियों को रेस हेतु झण्डी दिखाकर व गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली गांधी पार्क से स्पोर्टस स्टेडियम तक आयोजित की गयी। इसके उपरान्त स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने की भी शपथ दिलायी।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आम नागरीक एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रेरित किया। छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विधायक अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये।

अपर जिलाधिकारी ने भी अपने सम्बोधन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, ओसी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।