• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बालू खनन नीति के खिलाफ राजद का जोरदार प्रदर्शन

Posted on: Fri, 22, Dec 2017 9:13 AM (IST)
बालू खनन नीति के खिलाफ राजद का जोरदार प्रदर्शन

दरभंगाः (राजेश साहू) बिहार सरकार द्वारा अपनाई गई नई बालू नीति के विरोध में राजद की ओर से गुरुवार को बिहार बंद का किया गया है। राजद के इस फैसले से बिहार की सियासत में उथल-पुथल मच गई है। बिहार बंद का यह फैसला जानलेवा बनता हुआ दिखाई दे रहा है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और छोटे बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गिरफ्तारी दी है।

महनार की रहने वाली महिला सोमारी देवी को उसके परिजन गम्भीर हालत में पटना ले जा रहे थे, लेकिन बिहार बंद के कारण एम्बुलेंस जाम में ही फंस गया। इसके चलते महिला ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। इस विरोध में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप ने सड़क पर उतर कर खुद प्रदर्शन किया। उनके साथ पार्टी के कार्यकर्त्ता भी शामिल रहे। तेजप्रताप का कहना है कि वह लोग गरीब जनता के हक में यह लड़ाई लड़ रहें हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

बंद का असरः

शेखपुराः यहां पर गया-किउल पैसेंजर ट्रेन को बंद समर्थकों ने स्टेशन पर रोक दिया है। कई जगहों पर जाम कर दिया है।

जहानाबादः बंद समर्थकों ने पटना-रांची जन शताब्दी को रोक दिया है। पटरियों पर आगजनी की है। आराः पीरो में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है। आरा में धरहरा पुल और कोईलवर पुल को भी जाम कर दिया है।

बालू बंद के खिलाफ आरजेडी ने बुलाया है यह बिहार बंद

बिहार सरकार ने गंगा और और अन्य नदियों के घाटों पर हो रहे बालू के अवैध खनन को रोकने की कोशिश की थी। सरकार ने बालू और गिट्टी के कारोबार पर नियंत्रण लगाया था। आरजेडी इसका विरोध कर रही है। इसी विरोध के चलते लालू यादव ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया था। गौरतलब है कि आरजेडी के बिहार बंद से पहले ही बिहार सरकार ने बालू खनन पर सरकारी नियंत्रण खत्म कर पुरानी नीति लागू करने का फैसला कर दिया है। इस मामले में बुधवार शाम को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार की बालू नीति स्पष्ट नहीं है। हमारा विरोध जारी रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।