• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीबीआई अदालत में रिश्वतखोरी मामले की सुनवाई आज

Posted on: Fri, 01, Sep 2017 8:10 AM (IST)
सीबीआई अदालत में रिश्वतखोरी मामले की सुनवाई आज

अमेठीः (अश्वनी कुमार श्रीवास्तव) जनपद अमेठी के विकासखंड जामो में बड़ौदा ग्रामीण बैंक से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले में आज सीबीआई की अदालत लखनऊ में सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार देशराज सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह गांव सूखी बाजगढ़ थाना जामो जनपद अमेठी ने दो लाख 6,000 रुपए बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया पूरी किया था। तत्कालीन शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव द्वारा 10 फीसदी रिश्वत मांगी गयी। थक-हारकर के परेशान देशराज सिंह ने सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच की शाखा लखनऊ से संपर्क किया और रंगेहाथ केंद्रीय जांच ब्यूरो की लखनऊ शाखा से मैनेजर को गिरफ्तार करवा दिया था।

शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव को 4,000 लेते सीबीआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उक्त मामले मेंसीबीआई मजिस्ट्रेट भरत जी के अदालत में आज इस मामले में जिरह होगी। रिश्वतखोरी का जामों में अपने आप में एक यह पहला मामला था। लोगों की निगाहें भी अदालत की तरफ लगी हुई है। इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद में बैंकों मे लोगों को बहुत ही सहूलियत मिली थी खासकर रिश्वतखोर अधिकारियों में डर पैदा हुआ था। आम जन को पूरा का पूरा विश्वास है इस मामले में शाखा प्रबंधक हृदय राम यादव को सजा जरुर होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी