• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

Posted on: Wed, 07, Jun 2017 6:26 PM (IST)
खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

पिथौरागढ़ः आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़-घाट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में बैतड़ी (पनार), जिला चम्पावत में प्रातः 6.50 बजे लगभग एक मैक्स वाहन संख्या यू0के 005टी0ए0 1956 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 02 व्यकित घायल हो गये।

घटना की सूचना प्राप्त होते है ही स्थानीय लोगों, चौकी पनार से पुलिस टीम, 108 एंबुलेंस सेवा, राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को खाई से निकाला गया, 01 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई तथा 02 व्याक्ति गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा हैं। दुर्घटना में मृतक व्यकित गगन सिंह निवासी रांथी, तहसील धारचूला, पिथौरागढ़, उम्र लगभग 75 वर्ष तथा घायलों में 02 व्यक्ति जिनमें धन सिंह पुत्र श्री नैन सिंह, निवासी रांथी, तहसील-धारचूला, पिथौरागढ़ उम्र लगभग 50 वर्ष एवं गंगा सिंह पुत्र गगन सिंह, निवासी राथी, तहसील-धारचूला, पिथौरागढ़ उम्र लगभग 45 वर्ष। प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा