• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

शहीदों के स्कूलों को मिला सम्मान

Posted on: Sat, 22, Oct 2016 8:09 PM (IST)
शहीदों के स्कूलों को मिला सम्मान

दक्षिण दिनाजपुर: (लक्ष्मी शर्मा) केन्द्र की भाजपा सरकार ने अब बीएसएफ के शहीद जवानों के उन स्कूलों को सम्मानित करने की योजना शुरू की है जिस स्कूल में शहीदों ने प्राथमिक शिक्षा ली है। इसी क्रम में दक्षिण दिनाजपुर जिले के पांच शहीद जवानों के विद्यालयों को183 बीएन बीएसएफ के कमांडेट टीएस एन रेड्डी ने सम्मानित किया, वहीं स्कूल परिसर में जवानों की शहादत और उनकी वीर गाथाओं से संबंधित एक शिलालेख भी लगाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए हमे देश के उन जवानों की शहादत को याद रखने की अनूठी मिशाल सरकार ने शुरू की जो युवाओं को देश प्रेम के जागरूक करेगा।

उन्होने कहा कि इससे जहां स्कूल गौरवान्वित होगा वही हम शहीद जवानों तथा उनकी शहादत को याद रख सकते हैं। सम्मानित होने वाले स्कूलों में 78 बटालियन के शहीद ला.नायक मोहनी राजन के चककाशी श्याम सुंदर उवि. गंगा सागर, दक्षिण दिनाजपुर, 105 बटालियन के शहीद आरक्षी नारायण चंद राय के विओर जलालिया उवि. विकाहार दक्षिण दिनाजपुर, 51 बटालियन के शहीद मुख्य आरक्षी वीसी महतो के एएसडीएम उवि, हरिरामपुर दक्षिण दिनाजपुर, 77 बटालियन के शहीद ला.नायक अमल कुमार मंडल के अंगीना वायायेत उवि, दक्षिण दिनाजपुर, 49 बटालियन के शहीद आरक्षी उज्जवल कुमार घोष के गंगारामपुर उवि, दक्षिण दिनाजपुर के स्कूलों को सम्मिनित कर शिलालेख लगाया गया। इस अवसर बीएसएफ के अधिकारी, जवान, क्षेत्रिय लोग और स्कूल के छात्र और टीचर मौजूद थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार