• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

न्याय अब आपके द्वार-डाॅ0 रेहाना सिद्दीकी

Posted on: Wed, 01, Jun 2016 9:04 PM (IST)
न्याय अब आपके द्वार-डाॅ0 रेहाना सिद्दीकी

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी योजना के तहत महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या डाॅ0 रेहाना सिद्दीकी ने आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में महिला उत्पीड़न से जुड़े षिकायतों की सुनवायी की। जिसमें कुल 3 षिकायतें आयी जिसमें से 2 षिकायतें सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष को फोन द्वारा सूचित करके उनकी प्राथमिकी दर्ज करायी। शेष 01 षिकायत को प्रोबेषन अधिकारी को इस निर्देष के साथ हस्तगत की गयी कि दोनो पक्षों को बुलाकर कार्यालय पर निस्तारण कराने की कार्यवाही की जाये।

उन्होनें बताया कि महिलायें अपनी उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं को आयोग के फोन नं0-0522-2305871 पर कह सकती है। जिला प्रोबेषन अधिकारी ने यह भी बताया कि महीने के प्रथम बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में सुनवाई की जाती है। उन्होने यह भी कहा कि महिलायें अपने उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी षिकायत उपस्थित होकर षिकायती प्रार्थना पत्र दे सकती है। जिसकी सुनवाई के लिये महिला आयोग द्वारा त्वरित निस्तारण के लिये कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर पंकज मिश्रा जिला प्रोबेषन अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष मीरा कुषवाहा, शषिकान्त शुक्ला तथा दिनेष सिंह यादव प्रतिनिधि तरूण मित्र भी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।