• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनूठा प्रयास, चहुंओर हो रही चंदौली पुलिस की सराहना

Posted on: Sun, 03, Apr 2016 8:31 PM (IST)
अनूठा प्रयास, चहुंओर हो रही चंदौली पुलिस की सराहना

चंदौली: छोटी-मोटी गलत फहमियाँ, लडाई-झगडे, गिले-शिकवे तो हर रिश्तों में होते हैं लेकिन इन सबका यह मतलब तो नहीं होता कि इस कारण इन रिश्तों से ही मुँह मोड लिया जाय और वो भी तब जब यह रिश्ता जनम-जनम तक साथ निभाये जाने वाले पति-पत्नी का हो। छोटी-छोटी बातों को अहमियत के तौर पर मुद्दा बना लेनें से और ऐसे रिश्तों को तोड़ देने से जीवन की खुशियाँ भी साथ छोड़ जाती है। ऐसे ही तमाम नसीहतों के बीच पुलिस अधीक्षक चन्दौली के आदेशों के तहत जन शिकायत, महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं थानाध्यक्ष महिला थाना चन्दौली द्वारा ऐसे परिवारों को पुनः एक करने का कार्य किया जा रहा है जो ऐसे ही कारणों से अपनें जीवनसाथी से दूर होकर जीवन बिता रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 03 अप्रैल रविवार को अरुण कुमार सिन्हा पुत्र रामचन्दर सिन्हा निवासी लोको कालोनी थाना-अलीनगर जनपद चन्दौली तथा अनीता गिरी पत्नी अरूण कुमार सिन्हा निवासी कसाव महल थाना-मुगलसराय जनपद चन्दौली। दोनों पति-पत्नी आपसी मनमुटाव व गलतफहमी की वजह से एक-दूसरे से अलग हो गये थे जिस पर आज दोनों को उनके परिवार व अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठाकर जीवन सम्बन्धी मूल्यों के प्रति रिश्तों की अहमियत को बताया गया। जिसके उपरान्त पति-पत्नी नें अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुये ऐसी गलती जीवन में दुबारा ना करनें की सौगन्ध खाकर एक-दूसरे को माफ करते हुये पुनः अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ हँसी-खुशी शान्तिपूर्वक व्यतीत करने को राजी हुए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन