• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

नाले में गिरी बस, एक की मौत, पांच घायल

Posted on: Mon, 18, Jul 2016 3:53 PM (IST)
नाले में गिरी बस, एक की मौत, पांच घायल

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हुई भारी बारिश ने आपदा का माहौल बना दिया है। जिसके चलते सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण एक बस नाले में अचानक गिरी ओर बहने लगी। जिसका वहां पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। बारिश में बहते हुए बस का वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है। बस में 24 से अधिक लोग सवार थे। हल्द्वाननी के चोरगलिया रोड पर सूर्या नाले में बस के बह जाने से सितारगंज निवासी हसीना बानो (40) पत्नी असगर अली की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। अन्य लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। इस हादसे का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग पर दावापुल के निकट यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे यूटिलिटी में सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी चकराता में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि यूटिलिटी (यूके-16 सीए-0475) रविवार की शाम तीन बजे चकराता से बनियाना गांव के लिए रवाना हुई। यूटिलिटी में चालक समेत पांच लोग सवार थे। शाम करीब चार बजे दावापुल के निकट चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यूटिलिटी करीब 10 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। यूटिलिटी ने तीन चार पलटे खाए। इस बीच उसमें सवार लोग इधर उधर छिटक गए। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। संयोग अच्छा रहा कि किसी को गंभीर चोटे नहीं आई। घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत