• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

शर्तों पर करीना ने सैफ से की थी शादी

Posted on: Wed, 09, Mar 2016 7:01 PM (IST)
शर्तों पर करीना ने सैफ से की थी शादी

मुंबई: करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने वुमन्स-डे एक साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अर्जुन ने करीना के लिए ऑमलेट बनाया और वहां मौजूद वुमन्स के साथ जमकर ठुमके लगाए। यहीं पर करीना ने खुलासा किया कि उन्‍होंने किस शर्त पर सैफ से शादी की।

करीना ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। शादी करने की एक अहम वजह करीना ने इवेंट के दौरान शेयर करते हुए कहा, ष्हां, आज मैं एक वाइफ हूं, कल शायद मां बनूंगी। लेकिन ताउम्र काम करते हुए पैसे कमाऊंगी, जिसमें मेरे पति मेरा सपोर्ट करेंगे। सिर्फ इस कंडिशन पर मैंने सैफ से शादी की है।ष्

बता दें, आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्‍म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

माध्यम न्यूज 24




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।