• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पंचायत चुनाव: मतगणना जारी, बीडीसी जीते, खिल उठे विजयी चेहरे

Posted on: Sun, 01, Nov 2015 8:26 PM (IST)

लालगंज, प्रतापगढ़: (चंदन विश्वकर्मा) तहसील लालगंज के चार विकास खण्डों में 17 अक्टूबर को सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार 1 अक्टूबर को मतगणना कार्य शुरु हुआ। देर शाम तक जिला पंचायत व बीडीसी प्रत्याशियों की मतगणना का क्रम जारी रहा जबकि कई बीडीसी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुनाया गया। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, एसपी सुनील कुमार सक्सेना ने अपने लाव लश्कर के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तहसील लालगंज के चार विकास खण्ड सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर संग्रामगढ़ व लालगंज में सम्पन्न हुए तीसरे चरण मतदान के बाद रविवार को शुरु हुई मतगणना में शाम तक कई बीडीसी प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया। विकास खण्ड लालगंज के कुल 10 न्याय पंचायत के 63 ग्राम सभा के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी बीडीसी प्रत्याशियों के क्रम में 56 सलेम भदारी से राम अभिलाख, अगई अ से जीतेन्द्र कुमार, शीतलमउ अ से केदारनाथ, बासूपुर से श्रीमती शिमला, बेलहा अ से श्रीमती सुशीला, देल्हूपुर से अरुण कुमार, 62 अमांवा से धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शीतलमउ ब से गीता सिंह, खेमसरी से राकेश सरोज, रायपुर तियाई से राधेश्याम, बरीबोझ से श्रीमती मालती, सराय जगत सिंह से जीतलाल, सलेम भदारी ब से मालती देवी, असरही से देवेन्द्र सिंह, कोश्दारी कला से श्यामलाल को विजयी घोषित किया गया। विकासखण्ड रामपुर संग्रामगढ़ से बीडीसी प्रत्याशी रहे नेवढि़या अ से लालजी यादव, नेवढि़या ब से नीलम देवी, भटनी से प्रमोद मौर्या, कल्यानपुर से जगदेव सिंह, खण्डवा से पिण्टू जायसवाल, ढिंगवस अ से बालेन्द्र कुमार, रामपुर बावली से धीरेन्द्र कुमार, लकुरी से प्रेमलता, धारुपुर अ से मयंक पाण्डेय को विजयी घोषित किया गया। विकास खण्ड सांगीपुर से बीडीसी प्रत्याशी रहे आमीशंकरपुर से संजय सिंह बघेल उर्फ महेन्द्र सिंह, आहर वीहर से इंदू सिंह, किशुनगढ़ से शेष कुमार, कल्यानपुरकला से हरीलाल, ओरीपुरनौगीर से प्रभावती, अमांवाअलावलपुर से मंजू सिंह, अठेहा से राहुल शर्मा, एक मुस्तफाबाद से राजेश प्रजापति, दो मुस्तफाबाद से कृष्णानन्द, मुरैनी से गीता मिश्र, उस्मानपुर से विजय मिश्र, देउम पश्चिम से सावित्री देवी को विजयी घोषित किया गया। लालगंज में अवधेश विद्या निकेतन, सांगीपुर में गांधी इण्टर कालेज, लक्ष्मणपुर में गजाधर इण्टर कालेज व रामपुर संग्रामगढ़ में पूरे छत्तू में में देर शाम तक मतगणना का कार्य जारी रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल लालगंज सुरेश प्रसाद त्रिपाठी, एसआई आशुतोष त्रिपाठी समेत पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद दिखाई दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार