• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

वातावरण में जहर घोल रही प्लाईबुड फैक्ट्री

Posted on: Thu, 23, Aug 2018 4:18 PM (IST)
वातावरण में जहर घोल रही प्लाईबुड फैक्ट्री

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) यहां की आबोहवा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोग मजबूर होकर ये जहर गले से नीचे उतार रहे हैं। आरोप एक प्लाईबुड फैक्ट्री पर है। रिहायशी क्षेत्र में नियमों को अंगूठा दिखा कर चयनपाड़ा, सालूगाढ़ा वार्ड 42 में चल रही माईक्रो प्लाईबुड इंडस्ट्री प्रा.लि. में रोजाना सुबह से ही चलाई जाने वाली भठ्ठी से निरंतर जान लेवा धुआं निकल रहा है। जिसके कारण आसपास के लोगों को कफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जबकि प्रदूषण विभाग कान में तेल डाले सो रहा है। माईक्रो प्लाईबुड इंडस्ट्री प्रा.लि. चयनपाड़ा, सालूगाढ़ा वार्ड 42 के आसपास का पूरा रिहायशी इलाका है, वहीं फैक्ट्री के ठीक सामने इसाबेला और तीन आपार्टमेंट, बगल में इंडिगो रेजीडेंसी के आलवा हजारों परिवार के लोगों की सांसों में जहर घुल रहा है। फैक्ट्री मालिक और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर बेफिक्र हैं। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। स्थानीय और सोसायटी के लोगों ने बताया कि अगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो आंदोलन करने के बाध्य होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in