• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बलत्कारियों के लिये गूंजी फांसी की मांग

Posted on: Tue, 17, Apr 2018 11:37 PM (IST)
बलत्कारियों के लिये गूंजी फांसी की मांग

मऊः (सईदुज़्जफर) 8 साल की मासूम बच्ची आसिफा के साथ दरिंदों ने ऐसी दरिंदगी की कि सारे देश को हिलाकर रख दिया। जम्मू के कठुआ में आसिफा के बलात्कार के बाद निर्मम हत्या उन्नाव में विधायक व उनके गुर्गों द्वारा गैंगरेप, पीड़िता के पिता की संदेहास्पद मौत, अमेठी में दलित नीतू सरोज के रेप के बाद हत्या जैसी गंभीर घटनाओं से देश आंदोलित है।

आज उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में 8 साल की मासूम बच्ची आसिफा के साथ गैंग रेप व हत्या के खिलाफ और देश में बढ़ती हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत डोमन पुरा फैज़ी गेट से बालनिकेतन तक कैंडल, शांति मार्च निकाला गया, इस शांति कैंडल मार्च में सभी सामाजिक संगठनों ने हाथों में कैंडल व विभिन्न प्रकार के नारे जैसे नफरत की बोली बोल रहे हो, देश में ज़हर घोल रहे हो, बेटी बचाओ, भाजपा हटाओ, बेटी के सम्मान में, मऊ है मैदान में, लूट हत्या बलात्कार, निकम्मी है भाजपा सरकार, बलात्कारियों को फांसी दो, लिखी तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। मार्च डोमन पुरा फैज़ी गेट से शुरू हो कर मिर्ज़ाहादीपुरा, औरंगाबाद, संस्कृत पाठशाला, सदर चौक, रौज़ा बाज़ार होते हुए बालनिकेतन तक पहुंचा।

कैंडल मार्च की समाप्ति पर समाजसेवी व एमएए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण ने कहा कि भाजपा राज में कानून का कहीं नामोनिशान नहीं है, लोगों में असुरक्षा व भय व्याप्त है, बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना देश हित में अत्यंत आवश्यक है। समाजसेवी अरविंद मुर्ति ने कहा कि हमारे देश में बच्चियाँ सुरक्षित नहीं हैं इसलिए हम सब मिलकर भारत सरकार से अपील करते हैं कि सरकार द्वारा संसद में ऐसा कानून पारित किया जाए कि हम बच्चियों से दरिंदगी की बात तो दूर, गलत नज़र उठा कर देखने पर भी लोग कांप उठें, और आसिफा के घर वालों व उन्नाव की पीड़िता को न्याय मिल सके। मार्च में प्रमुख रूप से फखरे आलम,अल्तमश अंसारी, मज़हर मेजर, इम्तिय़ाज़ नोमानी, मोहम्मद सज्जाद, मो कासिम, साकिब अयाज़, शहज़ाद, शकील अहमद, सईदुज़्ज़फर, सालिम अंसारी, मन्ज़र कमाल, फैज़ान आकिब, तबरेज़ आलम, ज़ाकिर, मोहम्मद अरशद सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।