• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्टार्ट करते समय कार में लगी आग

Posted on: Sat, 28, Jul 2018 9:38 PM (IST)
स्टार्ट करते समय कार में लगी आग

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) थाना इनायतनगर की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर स्थित प्रकाश बुक डिपो की दुकान पर खड़ी कार को स्टार्ट करते समय शॉर्ट सर्किट से लगी आग मे कार जलकर राख हो गई। आग लगते ही लोगों ने काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सीएनजी गैस लगी होने के कारण गैस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाई।

आग बुझाने में ग्राम रजौरा पूरे पान्डेय निवासी मोहित कुमार पांडेय का चेहरा झुलस गया। शनिवार को अपरान्ह लगभग 1ः30 बजे पलिया चौराहे पर स्थित प्रकाश बुक डिपो की मारुति ईको कार को स्टार्ट करते समय कार में आग लग गई। सीएनजी लगे होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही दुकान बंद कर लोग भागने लगे। पलिया चौराहे पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कार चलते समय कई बार जोरदार धमाका हुआ जिससे लोग सकते में आ गए और बड़ी अनहोनी का कयास लगाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि मकान के दूसरी मंजिल के ऊपर तक जा रही थी और काफी दूर तक कोई नजदीक आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

हरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के सामने घटना स्थल होने की वजह से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दिया। तेज धमाके की आवाज सुनकर पूरे बाजार के लोग एकत्रित हो गए और दूर से जलती कार पर बालू, पानी फेंकने का असफल प्रयास करते रहे। हालांकि आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना लगभग दोपहर 12ः15 बजे की बताई जाती है। हरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आग बुझाते समय एक युवक मामूली रूप से झुलस गया है जिसे बगल के निजी क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कार में सीएनजी प्रयोग के लिए स्वीकृत थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।