• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मधुलिका ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

Posted on: Sun, 01, Jul 2018 10:18 PM (IST)
मधुलिका ने शुरू किया पौधरोपण अभियान

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) मण्डल की आकांक्षा समिति की अध्यक्षा मधुलिका मिश्र (धर्म पत्नी कमिश्नर फैजाबाद) ने आज वन महोत्सव (01 से 07 जुलाई) के शुभारम्भ के दिन सोहावल के मोईया कपूरपुर ग्राम की समदा झील में 1001 पौधो के लगाने के कार्य की शुरूआत करते हुए कहा कि महिलायें अपने बच्चों को वृक्षारोपण व उसके महत्व के प्रति जागरूक कर पुरूषों की अपेक्षा अधिक सहयोग कर सकती है।

उन्होंने अपने अनुभवो को साझा करते हुये कहा कि अब तो हमारे बच्चे बड़े हो चुके है लेकिन मैने उन्हें बचपन से जन्मदिन, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, 26 जनवरी आदि प्रमुख दिनो व उत्सवो के दिन पौध लगाने और उन्हें पानी देने आदि के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें अपने दोस्तो के जन्मदिन पर एक पौधा भी उपहार स्वरूप भेंट करने को कहा आज वे हम से ज्यादा प्रकृति और वृक्षारोपण के प्रति संवेदनशील है और दूसरे लोगो को इसके प्रति जागरूक कर रहे है तथा पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने के कार्य में लगे हुए है।

श्रीमती मिश्र ने मण्डल की समस्त आकांक्षा समितियों की अध्यक्षओ व सदस्यों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक सहयोग वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण के प्रति सक्रिय सहयोग करने को कहा। कमिश्नर मनोज मिश्र ने प्रकृति व वृक्षारोपण को मनुष्य के अच्छे स्वास्थ्य व जीव-जन्तुओ के अस्तित्व से जोड़ते हुए अधिक से अधिक सफल वृक्षारोपण करने हेतु स्थानीय लोगो को सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर आकांक्ष समिति की सदस्या शैल वाजपेयी, नीति शर्मा, रम्य धीप्ति, सुमन सिंह, प्रशिक्षु आई.एफ.एस. पुष्पा कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी विक्रमजीत, उप प्रभागीय वनाधिकारी ए.के.सिंह, वन क्षेत्राधिकारी एस.पी. सिंह, राजेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट