• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

24 साल की राधा ने चार बच्चों को जन्म दिया

Posted on: Fri, 09, Feb 2018 12:43 PM (IST)
24 साल की राधा ने चार बच्चों को जन्म दिया

नोएडाः सेक्टर 126 में रहने वाली राधा ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। चारों बच्चे स्वस्थ हैं। 24 साल की राधा को शनिवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया 27 मिनट के अंतराल पर बच्चों की नॉर्मल डिलिवरी हुई। पति ने बताया कि उसे खुद नही मालूम था कि 4 बच्चें पैदा होने वाले हैं।

सीएमएस अजय शर्मा ने बताया मां और चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है। महिला पहले पहले सेक्टर 35 स्थित एक अस्पताल गई थी। वहां डाक्टरों ने ऑपरेशन की बात कहीं। जिसके बाद उसके पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पहली बच्ची का वजन 1.8 दूसरी का 1.75 तीसरी का 1.75 व चौथे बच्चे का वजन 1.4 किलोग्राम था। इनमें एक बच्ची का जन्म उलटा हुआ था, जबकि एक शारिरिक रूप से कमजोरी है। लिहाजा दोनों को चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पिता को जुड़वा बच्चों की जानकारी थी लेकिन एक बार में वह 4 बच्चों के पिता बन गए। वह नर्सरी में काम करते है, बच्चों की मां राधा भी खुश है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट