• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

..और जब बंदरों ने लगाया जाम

Posted on: Fri, 12, Jan 2018 10:07 AM (IST)
..और जब बंदरों ने लगाया जाम

मऊः (सईदुज़्जफर) अभी तक आपने प्रदर्शनकारियों को रास्ता या सड़क जाम करते सुना होगा। लेकिन बंदरों ने रास्ता जाम कर घण्टों लोगों को छकाया यह पहली बार सुना गया है। जी हां घटना मऊ जनपद के कोपागंज की है। जनपद के कोपागंज नगर में बंदरों के झुण्ड से पुराना भारती स्टेट बैंक के पास लगे मोबाइल बिजली ट्रांसफार्मर पर बैंक के छत से अचानक एक बंदर कूद गया, जिससे वह बिजली के चपेट मे आकर जख्मी हो गया। इस दौरान बंदरों का झुंड अपने घायल बंदर साथी को बचाने के लिये सड़को पर उतर आया, जिससे कुछ देर के लिये रास्ता जाम हो गया। किसी को कुछ समझ में नही आ रहा था क्या करें। बंदरों की एकजुटता देख सबके पसीने उतर रहे थे। मुहल्ले के कुछ लोगों ने बड़ी मशक्कत से जख्मी बंदर को मोबाइल वैन से बाहर निकला, तब जाकर बंदर शांत हुये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट