• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बयान पर मचा बवाल- There was an uproar over the statement of Congress leader Kantilal Bhuria

Posted on: Fri, 10, May 2024 11:41 PM (IST)
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बयान पर मचा बवाल- There was an uproar over the statement of Congress leader Kantilal Bhuria

Mediadustak News नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को दावा किया कि जिन पुरुषों की दो पत्नियां हैं उन्हें पार्टी की ’महालक्ष्मी’ योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता माया नारोलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम भूरिया के अमर्यादित बयान की निंदा करते हैं. पूरी मातृशक्ति मैदान में उतारकर देवी शक्ति का रूप धारण इस बयान का बदला लेगी। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अपने नेताओं को नसीहत दें कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग नेता न करें। बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि सत्ता में आने पर वह महालक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक गरीब महिला को एक-एक लाख रुपये सालाना देगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर हमला बोलते हुए निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भूरिया यूपीए की पिछली सरकार में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री थे। भूरिया ने सैलाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा घोषणापत्र हर महिला को एक लाख रुपये देने का वादा करता है. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा. जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, वे दोनों ही इस योजना के अंतर्गत आएंगी.’ कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुसार, महालक्ष्मी योजना के तहत जब तक महिलाएं गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आतीं तब तक उन्हें 8,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भूरिया के बयान की क्लिप ’एक्स’ पर पोस्ट कर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि भूरिया ने कहा कि उन्होने यह बयान व्यंग्यात्मक लहजे में दिया था, जिसे मीडिया गलत तरीके से पेश कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।